India s Defense Exports Reach Record 23 622 Crores 12 Increase देश रक्षा क्षेत्र में निर्यात करने में भी सक्षम : राजनाथ, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Defense Exports Reach Record 23 622 Crores 12 Increase

देश रक्षा क्षेत्र में निर्यात करने में भी सक्षम : राजनाथ

- रक्षा निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 23,622 करोड़ रुपये पर पहुंचा नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
देश रक्षा क्षेत्र में निर्यात करने में भी सक्षम : राजनाथ

- रक्षा निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 23,622 करोड़ रुपये पर पहुंचा नई दिल्ली, एजेंसी।

देश का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 12 प्रतिशत बढ़कर 23 हजार करोड़ के पार पहुंच गया, जो नया रिकॉर्ड स्तर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत साल 2029 तक रक्षा निर्यात बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रुपये करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि देश अब रक्षा क्षेत्र में न सिर्फ आयात पर निर्भरता कम कर चुका है, बल्कि दूसरे देशों को निर्यात करने में भी सक्षम है। सोमवार को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 में गोला-बारूद, हथियार, उप-प्रणालियों, प्रणालियों और कलपुर्जों तथा घटकों से लेकर कई तरह की वस्तुओं का लगभग 80 देशों को निर्यात किया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये (लगभग 2.76 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह 2023-24 के 21,083 करोड़ रुपये की तुलना में 12.04 प्रतिशत अधिक है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 42.85 प्रतिशत बढ़ा, जो वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता और भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने की क्षमता को दर्शाता है। केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में देश के रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं। औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, लाइसेंस की वैधता की अवधि बढ़ाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।