Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia s Commerce Ministry Highlights 100 Days of Export Boosting Initiatives

निर्यातकों के हितों में लिए गए कई अहम फैसले

भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर निर्यात बढ़ाने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी। इसमें ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म, 20,000 करोड़ का ऋण, और ई-कॉमर्स निर्यात...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 12:47 PM
share Share

- वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से गिनाए गए 100 दिन के कार्य, निर्यात को बढ़ावे देने के लिए हुई कई अहम निर्णय नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया है। मंत्रालय का दावा है कि उसने कारोबार को बढ़ाने के लिए निर्यातकों को प्रोत्साहन देने की दिशा में कई अहम काम किए है। निर्यातकों को एक ही जगह पर आसानी से सारी जानकारी मुहैया हो, इसके लिए ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म की शुरूआत की गई, जिसके माध्यम से निर्यातक किसी भी उत्पाद के निर्यात से जुड़ी सारी जानकारी एक क्लिक पर जुटा सकते हैं।

मंगलवार को मंत्रालय की सचिव सुनील बर्थवाल ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, जिसमें उन्होंने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में कई अहम कदम उठाए गए हैं। निर्यातकों को बीमा के साथ कम लागत पर 20 हजार करोड़ को ऋण उपलब्ध कराया गया है जिससे 10 हजार निर्यातक लाभांवित हो रहे हैं। निर्यातकों की सहायता के लिए स्व-प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक बैंक प्राप्ति प्रमाणपत्र प्रणाली के माध्यम से अनुपालन बोझ को कम करने की दिशा में काफी काम किया है। इसी के साथ भारत का ई-कॉमर्स निर्यात 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसको देखते हुए कई अहम कदम उठाए गए हैं। रोजगार और उद्यमिता के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। परिवहन, भंडारण और गुणवत्ता में सुधार के साथ रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में भी काम हुआ है। देश में टियर-2 और 3 शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को ग्लोबल मार्केट प्लेस से जोड़ना का काम भी नियमित तौर पर चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें