खेल : टेनिस - बिली जीन किंग कप में आज न्यूजीलैंड से टक्कर
बिली जीन किंग कप में आज न्यूजीलैंड से टक्कर पुणे। भारत की शीर्ष

बिली जीन किंग कप में आज न्यूजीलैंड से टक्कर पुणे। भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने मंगलवार से यहां शुरू हो रहे बिली जीन किंग कप एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 से पहले आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा है। भारत शुरुआती दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। मंगलवार को अन्य मैचों में कोरिया चीनी ताइपे से और थाईलैंड हांगकांग से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम राउंड-रॉबिन ग्रुप में चीनी ताइपे, कोरिया, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से भिड़ेगी, जिनमें से शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ चरण में जगह बनाएंगी। अंकिता भारतीय टीम की कमान संभालेगी। टीम में उनके अलावा सहजा यमलापल्ली, श्रीवल्ली भामिदिपति, वैदेही चौधरी और युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोम्बरे शामिल हैं। 15 वर्षीय माया राजेश्वरन रिजर्व खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल कप्तान और राधिका कानिटकर तुलपुले कोच हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।