Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s 59-Member Team Ready for Asian Athletics Championship Neeraj Chopra to Miss

खेल : साबले और ज्योति पर उम्मीदों का दारोमदार

नई दिल्ली में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत ने 59 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। चैंपियनशिप 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी में होगी। नीरज चोपड़ा और तेजिंदरपाल सिंह तूर टीम में नहीं हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
खेल :  साबले और ज्योति पर उम्मीदों का दारोमदार

नई दिल्ली, एजेंसी। स्टीपलचेज खिलाड़ी अविनाश साबले और धाविका ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़) पर एशियाई एटलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय उम्मीदों का दारोमदार होगा। दक्षिण कोरिया के गुमी में 27 से 31 मई तक होने वाली चैंपियनशिप के लिए भारत ने शुक्रवार को 59 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा फिर इसमें चुनौती पेश नहीं करेंगे। नीरज 2017 के बाद से इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में नहीं खेलें हैं। इस सत्र में उनका ध्यान डायमंड लीग प्रतियोगिताओं और सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर होगा। इसके अलावा एनसी क्लासिक पर भी उनकी निगाह होगी। महाद्वीपीय चैंपियनशिप के पिछले सत्र में स्वर्ण जीतने वाले राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक गोला फेंक खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर को फेडरेशन कप में निराशाजनक दूसरे स्थान पर रहने के बाद टीम में जगह नहीं मिली है। पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव कुमार राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए। साबले, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इन्होंने फेडरेशन कप में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि वे एएफआई की अनुमति लेने के बाद विदेश में प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।

टीम : पुरुष : अनिमेष कुजूर (200 मीटर), अनु कुमार और कृष्ण कुमार (800 मीटर), यूनुस शाह (1500 मीटर), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), गुलवीर सिंह और अभिषेक पाल (5000 मीटर), गुलवीर सिंह, सावन बरवाल (10,000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल, अबदुल्ला अबुबाकर (त्रिकूद), सर्वेश कुशारे (ऊंची कूद), सचिन यादव, यसवीर सिंह (भाला फेंक), समरदीप सिंह (गोला फेंक), तेजस्विन शंकर (डेकाथलन), सर्विन सबेस्टियन, अमित (20 किमी पैदल चाल)।

चार गुणा 100 मीटर रिले : प्रणव प्रमोद गुरव, अनिमेष, मणिकांत होबलीदार, अमलान बोरगोहेन, तमिलरासु एस, रागुल कुमार जी, गुरविंदरवीर सिंह। चार गुणा 400 मीटर रिले : विशाल टीके, जय कुमार, मनु टीएस, रिंस जोसेफ, तुषार मन्ना, संतोष कुमार, धर्मवीर चौधरी, मोहित कुमार।

महिलाएं : नित्या गांधे (200 मीटर), रूपल चौधरी, विथ्या रामराज (400 मीटर), ट्विंकल चौधरी, पूजा (800 मीटर), लिली दास, पूजा (1500 मीटर), पारुल, अंकिता (3000 मीटर स्टीपलचेज), संजीवनी जाधव, पारुल (5000 मीटर), संजीवनी, सीमा (10,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), आर विथ्या रामराज, अन्नू आर (400 मीटर), शैली सिंह, ऐंसी सोजन (लंबी कूद), पूजा (ऊंची कूद), सीमा (चक्का फेंक), अन्नू रानी (भाला फेंक), अगसारा नंदिनी (हेप्टाथलन)। चार गुणा 100 मीटर रिले : नित्या, अबिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, श्रावणी नंदा, दानेश्वरी एटी, वी सुदीक्षा। चार गुणा 400 मीटर रिले: रूपल, स्नेहा के, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू, कुंजा रजिथा, सरंद्रमोल साबू।

----------------------

-59 सदस्यीय भारतीय दल एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पेश करेगा चुनौती, नीरज नहीं खेलेंगे

-27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी में होगी चैंपियनशिप, 27 पदक जीते थे पिछले साल भारत ने

-----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें