अपडेट:: डीपी-1-- ब्यूरो-- ऑपरेशन सिंदूर:: भारत ने पाक एयरबेस समेत पांच सैन्य ठिकाने ध्वस्त किए
(नोट: इस पूरी खबर में बदलाव है) फ्लैग: पाकिस्तान ने उच्च गति और लंबी

नई दिल्ली, मदन जैड़ा। भारत- पाक में संघर्ष विराम से पहले शुक्रवार रात और शनिवार तड़के पाकिस्तान ने भारत के 26 सैन्य एवं नागरिक ठिकानों पर हमले किए। भारत ने इसका जोरदार जवाब दिया। जवाबी हमलों में उसके एक एयरबेस समेत छह सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंची। एलओसी पर हुई फायरिंग में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान हुआ। भारत सरकार ने शनिवार सुबई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुलाई प्रेस वार्ता में दावा किया कि पाकिस्तान ने तीव्र गति और लंबी दूरी की मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। इसमें फतेह-2 मिसाइल से हमला करना शामिल था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री की मौजूदगी में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की आक्रामक और उकसावे वाली गतिविधियों को अंजाम दिया।
पाक ने ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारत के सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी ड्रोन घुसपैठ की कोशिश हुई और भारी कैलिबर के हथियारों से फायरिंग की जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने कड़ा जवाब दिया। पांच हवाई अड्डों को क्षति पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई। भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से अधिकांश को निष्क्रिय कर दिया। लेकिन पांच वायुसेना केंद्रों उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और बठिंडा में पाकिस्तान के हमले में उपकरणों और कार्मिकों को क्षति पहुंची। एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने शनिवार तड़के 1.40 बजे तीव्र गति वाली मिसाइल का प्रयोग कर पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे विफल कर दिया गया। इसके अलावा श्रीनगर, अवंतीपोरा और उधमपुर के वायु सैनिक अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया गया। इससे नागरिक ढांचे पर हमला करने की उसकी गैर जिम्मेदाराना प्रवृत्ति फिर से उजागर हुई है। पाक के छह ठिकानों को भारी क्षति भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के रफीकी, मुरीदके, चकलाला, रहमियारखान, सुक्कुर, चुनिया तथा पश्चिमी हिस्से में स्थित टेक्निकल इंस्टालेशंस, कमांड एडं कंट्रोल सेंटर्स, राडार साइड और हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया। सेनाओं ने एयर लांचर, मिसाइलों एवं लड़ाकू विमानों से प्रहार किए। पसूर स्थित रडार साइट और सियालकोट के वायुसेना बेस को भी निर्देशित हथियारों से निशाना बनाया। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंची है। भारत की तरफ से कोशिश की गई कि इसमें कोई नागरिक प्रतिष्ठान को क्षति नहीं पहुंचे। नागरिक विमानों को ढाल बना रहा भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। एक दिन पहले भी भारत ने इस मुद्दे को दुनिया के सामने रखा था लेकिन वह बाज नहीं आ रहा। लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ में वह भारत के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम दे रहा। वह अपनी गतिविधियां छुपाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान मार्गों का दुरुपयोग कर रहा है। ऐसे में भारतीय वायु प्रतिरक्षा तंत्र को नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अत्यधिक संयम के साथ कार्य करना पड़ रहा है। झूठी सूचनाओं का सहारा पाकिस्तान झूठी सूचनाएं भी फैला रहा है। उसके द्वारा पिछले चौबीस घंटों के दौरान आदमपुर स्थित एस-400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डों, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस, डेहरागिरी के तोपखाना तथा चंडीगढ़ के अग्रिम गोलाबारूद डिपो को नष्ट करने के झूठे दावे सोशल मीडिया पर किया जा रहा। भारत इन दावों को खारिज करता है। इस मौके पर भारत की तरफ से इन हवाई अड्डों की तश्वीरें भी जारी की गईं। पाक ने एलओसी पर तैनाती बढ़ाई भारत ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ानी शुरू कर दी है जो स्थिति को और भड़काने की मंशा दर्शाती है। भारतीय सशस्त्र बल पूर्ण परिचालन तत्परता की स्थिति में है। अभी तक सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से सामना कर उपयुक्त जवाब दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बल दोहराते हैं कि वे तनाव बढ़ाना नहीं चाहते, बशर्ते कि पाकिस्तान भी ऐसा ही व्यवहार करें। प्रेस कांफ्रेस में एक वीडियो भी दिखाया गया है जिसमें एलओसी पर पाकिस्तान की संपत्तियों को ध्वस्त करते हुए दिखाया गया है। वहां हथियारों का बड़ा जखीरा रखा हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।