Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Raises Issue of Confiscated Guru Granth Sahib Copies with Qatar

गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों का मुद्दा कतर के समक्ष उठाया : विदेश मंत्रालय

भारत ने कतर के समक्ष गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां जब्त किए जाने का मुद्दा उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि एक स्वरूप वापस कर दिया गया है और दूसरा भी सम्मान के साथ रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Aug 2024 05:09 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत ने गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां जब्त किए जाने का मुद्दा कतर के समक्ष उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जायसवाल ने कहा, हमने कतर के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए गुरु ग्रंथ साहिब और सिख समुदाय द्वारा उन्हें वापस करने की मांग के बारे में खबरें देखी हैं। सरकार ने कतर के समक्ष पहले ही इस मामले को उठाया है और दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने वहां सिख समुदाय को घटनाक्रम से अवगत कराया है।

जायसवाल ने कहा, कतर के अधिकारियों ने दो व्यक्तियों/समूहों से गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप जब्त किए थे, जिन पर कतर सरकार की मंजूरी के बिना धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने का आरोप लगाया गया था। पवित्र ग्रंथ के एक स्वरूप को कतर के अधिकारियों ने वापस कर दिया है और यह आश्वासन दिया गया कि दूसरे स्वरूप को भी सम्मान के साथ रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें