Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Prepares for Monkeypox Safdarjung Hospital Designated SOPs Issued

सफदरजंग मंकीपॉक्स के लिए नोडल अस्पताल

मंकीपॉक्स को लेकर देशभर में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है, एम्स में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों के लिए पांच बेड आरक्षित किए गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मंकीपॉक्स को लेकर देशभर में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे निपटने के लिए सभी प्रमुख अस्पतालों में न सिर्फ बेड सुरक्षित किए जाने, बल्कि प्रमुख लैब को भी अलर्ट कर बीमारी के निदान के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में सफदरजंग को मंकीपॉक्स के लिए नामित अस्पताल बनाया गया है। यहां मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कहीं भी अगर मंकीपॉक्स पॉजिटिव मरीज मिलता है तो उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। वहीं, एम्स में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों के लिए पांच बेड आरक्षित किए गए हैं। अगर किसी मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई देते हैं या संदिग्ध मरीज आता है तो उसे इन बेड पर रखा जाएगा। अगर मंकीपॉक्स की पुष्टि हो जाती है तो मरीज को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया जाएगा।

एसओपी बनाया

- मरीजों की शुरुआत में ही स्क्रीनिंग की जाएगी

- त्वचा पर चक्कते, गांठ, तेज बुखार, बदन दर्द आदि लक्षणों के आधार पर संदिग्ध मरीजों को एबी 7 वार्ड में ले जाया जाएगा

- जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे और केंद्रीय सर्विलांस टीम की जानकारी दी जाएगी

- एक एम्बुलेंस ऐसे मरीजों के लिए तैयार रहेगी

- पुष्टि होने पर इन्हें सफदरजंग अस्पताल भेजा जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें