Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia-Pakistan Tensions Rise After Missile Strikes on Terrorist Bases

मिसाइल हमले के बाद शुरू हुई गोलीबारी

भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसके बाद सीमा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। भारत ने कहा कि उसकी कार्रवाई आतंकी ठिकानों पर है, जबकि पाकिस्तान इसे नागरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
मिसाइल हमले के बाद शुरू हुई गोलीबारी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद सीमा क्षेत्र में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर और उरी सेक्टर में फायरिंग हुई। माना जा रहा है कि भारत के मिसाइल हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसकी कार्रवाई आतंकी ठिकानों पर है लेकिन पाकिस्तान इसे नागरिक ठिकानों पर हमला बताकर दुनिया की सहानुभूति अर्जित करना चाहता है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीमा से सटे कई अलग-अलग इलाकों में तैनात बलों ने करीब 11 बार विस्फोट की आवाजों को सुना।

भारतीय पक्ष को आशंका है कि पाकिस्तान अपने यहां मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले को गलत रूप देकर कुछ जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा। साथ ही अभी तक सीमा पर हल्के हथियारों से हो रही गोलीबारी की जगह पाकिस्तान द्वारा भारी हथियारों का प्रयोग किया जा सकता है। इन सभी परिस्थितियों का आकलन करके हर मोर्चे पर भारत कड़ा जवाब देने की तैयार है। दुनिया के देश होंगे सक्रिय उम्मीद जताई जा रही है कि भारत की कार्रवाई के बाद दुनिया के देश तनाव कम करने के लिए दोनों पक्ष को राजी करने का अपना प्रयास तेज करेंगे। अमेरिका ने इस तरह के संकेत दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें