अपडेट:: ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो:::अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या कम करेंगे भारत-पाक
भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम को बनाए रखने और सीमा पर सैनिकों की संख्या में कमी लाने का निर्णय लिया है। दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में यह मुद्दा उठाया गया कि किसी भी प्रकार की...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम को लेकर बनी प्रतिबद्धता को जारी रखने और सीमा तथा अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने का फैसला किया है। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार को हुई बातचीत में यह निर्णय लिया गया। सेना ने सोमवार रात बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच शाम पांच बजे बातचीत हुई। बातचीत के दौरान इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए या एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।
बयान के अनुसार इस बात पर भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम मोर्चों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करें। दरअसल, 7 मई को आपरेशन सिंदूर के दौरान पाक में आतंकी शिविर ढहाए जाने और उसके बाद उत्पन्न हुए तनाव के बाद दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के अग्रिम मोर्चों पर सेनाओं की तैनाती बढ़ा दी थी। दोनों देशों की सेनाओं के बीच 7 मई के बाद ही संघर्ष की स्थिति पैदा हो चुकी थी। 10 मई को डीजीएमओ स्तर की वार्ता के बाद दोनों देश संघर्ष विराम को लेकर राजी हुए थे और इसे लागू कर दिया गया था। मालूम हो कि सोमवार को 12 बजे डीजीएमओ वार्ता निर्धारित की गई थी जो पांच बजे हुई। दोनों देशों के बीच संघर्ष पूरी तरह से रुका हुआ है। शनिवार देर रात से एलओसी पर भी संघर्ष विराम प्रभावी रूप से लागू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।