करतारपुर साहिब गलियारा समझौता बढ़ाना महत्वपूर्ण कदम : नड्डा
नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि श्री
नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते को बढ़ाना सिख समुदाय की आध्यात्मिक आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान ने अगले पांच वर्षों के लिए श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते को नवीनीकृत कर दिया है। इस पर नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत हमारी सरकार ने हमारे देश की जीवंत सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का जश्न मनाने और बढ़ावा देने वाली पहलों को प्राथमिकता दी है।
-----------------
मोदी ने सिखों के प्रति अपने स्नेह को दोहराया : चुग
करतारपुर कॉरिडोर समझौते को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम सिख समुदाय के प्रति उनके स्नेह और सिख भाइयों और बहनों की धार्मिक भावनाओं के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।