खेल : सात्विक-चिराग सेमीफाइनल, सिंधु का सफर थमा
इंडिया ओपन नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सात्विकसाइराज रॉकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को
इंडिया ओपन नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सात्विकसाइराज रॉकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदें कायम रखी हैं। वर्ष 2022 के चैंपियन सात्विक-चिराग ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया के जिन योंग और कांग मिन ह्यु की जोड़ी को 41 मिनट में 21-10, 21-17 से पराजित किया। वहीं, पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज की हार के साथ एकल में भारतीय अभियान खत्म हो गया।
भारत ने टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा दल उतारा था। इसमें अब सिर्फ पुरुष युगल में एकमात्र भारतीय चुनौती बची है। लगातार तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग का सामना अब मलेशिया के नूर और गोह से फेई से होगा। भारतीय जोड़ी सत्र के पहले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन के भी अंतिम चार में पहुंची थी।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के हाथों 9-21, 21-19, 17-21 से शिकस्त मिली। सिंधु ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में ग्रेगोरिया को कड़ी टक्कर दी पर जीत नहीं पाईं। वहीं, अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले जॉर्ज चीनी खिलाड़ी होंग यांग वेंग से 13-21, 19-21 से हार गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।