भारत-नेपाल के बीच रेल लिंक कार्यों की प्रगति पर हुई चर्चा
भारत और नेपाल के अधिकारियों ने जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास और जोगबनी-विराटनगर रेलवे लाइनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। नेपाल ने आश्वासन दिया कि काम जल्द शुरू होगा। परियोजना में तकनीकी सहयोग,...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-नेपाल के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच बन रहे रेल लिंक कार्य की प्रगति की समीक्षा की है। हाल में परियोजना संचालन समिति (पीएससी) और संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूसी) की बैठकों में इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों पक्षों ने भारत और नेपाल के बीच जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास और जोगबनी-विराटनगर रेलवे लाइनों के चल रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की। इस परियोजना को भारत सरकार की अनुदान सहायता से विकसित किया जा रहा है। दो रेल लाइनों के शेष खंडों यानी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास पर बिजलपुरा से बर्दीबास तक और जोगबनी-विराटनगर पर नेपाल कस्टम यार्ड से बिराटनगर तक काम शुरू करने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
नेपाली पक्ष ने आश्वासन दिया कि रेलवे लाइनों के शेष खंडों पर काम जल्द शुरू करने और पूरा करने के लिए जरूरी सुविधा दी जाएगी। बयान के अनुसार, रक्सौल-काठमांडू ब्रॉड गेज रेलवे लिंक की अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) रिपोर्ट, जनकपुर-अयोध्या खंड पर यात्री ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अतिरिक्त रेलवे लिंक पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्ष क्षमता बढ़ाने के लिए, लॉजिस्टिक समर्थन और नेपाल के रेलकर्मियों के प्रशिक्षण सहित तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए। जेडब्ल्यूजी और पीएससी बैठकों के मौके पर नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल के रेलवे कर्मियों और अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखने और समझने के लिए भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ और अयोध्या का भी दौरा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।