Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Launches Startup Knowledge Access Registry BHASKAR to Boost Collaboration

स्टार्टअप हितधारकों के लिए भास्कर मंच की शुरुआत

भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री' (भास्कर) की शुरुआत की। यह मंच स्टार्टअप, निवेशकों, सलाहकारों और सरकारी निकायों के बीच सहयोग और विचारों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 08:12 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। वाणिज्य एव उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को 'भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री' (भास्कर) पहल की शुरुआत की। यह स्टार्टअप, निवेशकों, सेवा प्रदाताओं और सरकारी निकायों के बीच सहयोग और विचारों के आदान-प्रदान का केंद्र होगा। गोयल ने भास्कर मंच की शुरुआत करते हुए कहा कि यह सलाहकार और वित्त जैसी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे स्टार्टअप के लिए संपर्क का एकल केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि इस मंच के जरिये स्टार्टअप, निवेशक, सलाहकार, सेवा प्रदाता और सरकारी निकाय सहित उद्यमशीलता परिवेश के सभी प्रमुख हितधारक क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं।

भास्कर मंच का प्राथमिक लक्ष्य स्टार्टअप पारिस्थितिकी से जुड़े हितधारकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रजिस्ट्री तैयार करना है। इस लक्ष्य को पाने के लिए मंच नेटवर्किंग एवं सहयोग मुहैया कराएगा, संसाधनों तक केंद्रीकृत पहुंच देगा, व्यक्तिगत पहचान बनाएगा, खोज क्षमता बढ़ाएगा और भारत के वैश्विक ब्रांड का समर्थन करेगा। देशभर में 1.46 लाख से अधिक सरकारी मान्यता-प्राप्त स्टार्टअप इकाइयां हैं। इस तरह भारत दुनिया का सबसे गतिशील स्टार्टअप गढ़ बनकर उभरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें