Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Launches Sanchaar Saathi App to Combat Cyber Fraud and Fake Calls

मोबाइल से ही कर सकेंगे धोखाध़डी़ की शिकायत

दूरसंचार विभाग ने 'संचार साथी' मोबाइल ऐप पेश किया है, जिससे ग्राहक साइबर धोखाधड़ी और फर्जी कॉल की शिकायत कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता संदिग्ध कॉल रिपोर्ट कर सकते हैं, अपने कनेक्शनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को 'संचार साथी' मोबाइल ऐप पेश किया। इस ऐप के लॉन्च होने से अब करोड़ों ग्राहक अपने मोबाइल से ही साइबर फ्रॉड या फर्जी कॉल की शिकायत कर पाएंगे। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, दूरसंचार विभाग का 2023 में पेश किया गया 'संचार साथी' मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में एक प्रभावी तंत्र साबित हुआ है। नया ऐप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना कर देगा। केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने पूरे देश में दूरसंचार पहुंच, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में आज कई नागरिक-केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में संचार साथी मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम) 2.0 का शुभारंभ और डीबीएन द्वारा वित्तपोषित 4जी मोबाइल साइटों पर इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा का उद्घाटन शामिल था।

संचार साथी मोबाइल ऐप एक उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफार्म है जिसे दूरसंचार सुरक्षा को मजबूत करने और नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। 'संचार साथी' ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। संचार साथी मोबाइल ऐप, एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने दूरसंचार संसाधनों को सुरक्षित रखने और दूरसंचार धोखाधड़ी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण उपाय प्रदान करता है।

मई 2023 में जारी किए गए संचार साथी पोर्टल ( www.sancharsaathi.gov.in ) ने साइबर धोखाधड़ी से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और 2.75 करोड़ धोखाधड़ी वाले मोबाइल कनेक्शनों को काटने और 25 लाख से अधिक खोए या चोरी हुए उपकरणों को सुरक्षित पाने करने जैसे उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल किए हैं। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराधों से जुड़े 12.38 लाख व्हाट्सएप खातों को बंद कर दिया गया है और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए 11.6 लाख अवैध बैंक खातों को बंद किया गया है।

ऐप की प्रमुख विशेषताएं

· चक्षु - संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की रिपोर्टिंग: उपयोगकर्ता ऐप का उपयोग करके और सीधे मोबाइल फोन लॉग से संदिग्ध कॉल और एसएमएस की रिपोर्ट कर सकते हैं।

· अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शनों को जानें : नागरिक अपने नाम पर जारी सभी मोबाइल कनेक्शनों की पहचान और प्रबंधन कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि इनका अनधिकृत उपयोग न हो।

· खोए/चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट को बंद करना : खोए या चोरी हुए मोबाइल उपकरण को तुरंत बंद करना, उसे खोजना और हासिल किया जा सकता है।

· मोबाइल हैंडसेट की प्रामाणिकता जानें : यह ऐप मोबाइल हैंडसेट की प्रामाणिकता सत्यापित करने का एक आसान तरीका प्रदान करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उपयोगकर्ता असली उपकरण खरीदें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें