Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Launches Real-Time Weather Forecasting at Gram Panchayat Level for Farmers

किसान ‘मेरी पंचायत एप में जान सकेंगे स्थानीय मौसम का हाल

केंद्र सरकार 24 अक्तूबर से ग्राम पंचायत स्तर पर रियल टाइम मौसम पूर्वानुमान शुरू कर रही है। यह सुविधा किसानों को स्थानीय मौसम की जानकारी प्रदान करेगी, जिससे वे फसलों की बुवाई, कटाई और सिंचाई कर सकेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 05:56 PM
share Share

- केंद्र कल से देशभर में ग्राम पंचायत स्तर पर रियल टाइम मौसम पूर्वानुमान शुरू करने जा रहा - पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद सरकार ने लिया यह फैसला

अरविंद सिंह

नई दिल्ली। देशभर के किसान ‘मेरी पंचायत एप में स्थानीय मौसम का हाल जान सकेंगे। केंद्र सरकार 24 अक्तूबर से देशभर में ग्राम पंचायत स्तर पर रियल टाइम मौसम पूर्वानुमान शुरू करने जा रही है।

यह पहली बार होगा जब भारत की तकरीबन 2,50,000 ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक पंचायत का अलग मौसम पूर्वानुमान डिजिटल रूप में वेबसाइट और एप पर उपलब्ध होगा। किसान अब स्थानीय मौसम के अनुसार फसलों की बुवाई, कटाई, जोताई और सिंचाई कर सकेंगे।

पंचायतीराज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से देश के कई हिस्सों में पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसकी सफलता के बाद सरकार ने इसे 24 अक्तूबर को देशभर में शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर रियल टाइम मौसम पूर्वानुमान सेवा कृषि और किसानों के लिए एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम साबित होगा। यह पहल टिकाऊ कृषि परंपराओं को बढ़ावा देगी और किसानों को पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएगी। पूर्वानुमानों को मंत्रालय के डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-ग्राम स्वराज और मोबाइल ऐप ‘मेरी पंचायत के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।

पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह, और एसपी सिंह बघेल की मौजूदगी में 24 अक्तूबर को विज्ञान भवन में रियल टाइम ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान सेवा की शुरुआत की जाएगी।

-

ये सुविधा मिलेगी

ग्राम पंचायतों को तापमान, वर्षा, हवा की गति और बादल छाए रहने के बारे में दैनिक अपडेट प्राप्त होंगे। इससे उन्हें खेती-किसानी में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिलेगी। जैसे बुवाई, सिंचाई और कटाई की तैयारी में। इसके अलावा चक्रवात और भारी वर्षा जैसी चरम मौसमी घटनाओं के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को एसएमएस अलर्ट भेजे जाएंगे, जिससे जान, फसल और संपत्ति की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें