ग्राम पंचायत मौसम पूर्वानुमान सेवा का आज होगा शुभारंभ
पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान से बढ़ेंगी आपदा नियंत्रण की तैयारियां नयी दिल्ली, एजेंसी।
पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान से बढ़ेंगी आपदा नियंत्रण की तैयारियां नयी दिल्ली, एजेंसी। पंचायती राज मंत्रालय ग्राम पंचायतों के वास्ते गुरुवार को मौसम पूर्वानुमान सेवा शुरू करेगा। इसके तहत उन्हें पांच दिन का स्थानीय मौसम पूर्वानुमान मिलेगा। इससे आपदा नियंत्रण की तैयारियां समय से हो सकेंगी। यह जानकारी बुधवार को एक सरकारी बयान में दी गई।
पंचायती राज मंत्रालय ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सहयोग से शुरू की जाने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय मौसम पूर्वानुमान सेवा से ग्राम पंचायतें प्रति घंटे मौसम पूर्वानुमान की जांच कर सकेंगी। इससे देश भर के किसानों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिह इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
बयान में कहा, ‘सरकार के 100 दिनों के एजेंडे के हिस्से के रूप में, यह पहल जमीनी स्तर पर शासन को मजबूत बनाने, दीर्घकालिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने, ग्रामीण आबादी को अधिक जलवायु अनुकूल बनाने और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर साबित होगी।
यह पहली बार है कि स्थानीय मौसम पूर्वानुमान ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध होगा। इसके लिए आईएमडी के विस्तारित सेंसर कवरेज का सहयोग मिलेगा। पूर्वानुमानों को मंत्रालय के डिजिटल मंचों- ई-ग्रामस्वराज, मेरी पंचायत ऐप और ग्राम मंच के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा, ‘ये उपकरण आपदा की तैयारी और बुनियादी ढांचे की योजना को भी मजबूत करेंगे। इसके अलावा, चक्रवात और भारी वर्षा जैसी चरम मौसम स्थितियों के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को एसएमएस अलर्ट भेजे जाएंगे।इससे लोगों की जान, फसल और संपत्ति की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।