Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Launches Initiative to Promote Made in India in Global Markets

मेड इन इंडिया लेबल योजना पर विचार कर रही है सरकार

सरकार 'मेड इन इंडिया' लेबल को वैश्विक बाजार में बढ़ावा देने के लिए एक योजना पर विचार कर रही है। इस पहल का उद्देश्य भारत के लिए एक मजबूत ब्रांड पहचान बनाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि गुणवत्ता इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 09:29 PM
share Share

- वैश्विक बाजार में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने की पहल नई दिल्ली, एजेंसी।

सरकार वैश्विक बाजार में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ‘मेड इन इंडिया लेबल के लिए एक योजना तैयार करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक उच्चस्तरीय समिति योजना के विवरण की जांच कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य भारत के लिए एक मजबूत ब्रांड पहचान बनाना है, जिस तरह ‘मेड इन जापान या ‘मेड इन स्विट्जरलैंड विशिष्ट छवियों और गुणों के बारे में बताते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम स्विट्जरलैंड के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर उनकी घड़ियों, चॉकलेट और बैंकिंग प्रणाली पर ध्यान जाता है। इसी तरह से कपड़ा जैसे विशिष्ट क्षेत्रों के लिए योजना बना सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। सरकार के पास वर्तमान में भारत ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) है। यह विदेशी बाजार में मेड इन इंडिया लेबल के बारे में अंतरराष्ट्रीय जागरूकता को बढ़ावा देने और बनाने तथा भारतीय उत्पादों और सेवाओं के बारे में ज्ञान के प्रसार को सुगम बनाने के लिए है। यह वाणिज्य विभाग द्वारा स्थापित एक ट्रस्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें