चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए योजना गेमचेंजर साबित होगीः जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने चिकित्सा उपकरण उद्योग को मजबूत करने के लिए 500 करोड़ रुपए की योजना की शुरुआत की। यह योजना आयात निर्भरता कम करने और भारत को वैश्विक स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने...
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को चिकित्सा उपकरण उद्योग को मजबूत करने के लिए योजना की शुरुआत की। उन्होंने इस क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए। उन्होंने कहा कि यह योजना एक गेमचेंजर साबित होगी। इससे न केवल उद्योग जगत को मदद मिलेगी बल्कि यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करने के लिए तैयार है। इस योजना का उद्देश्य आयात निर्भरता को कम करना, विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हम भारत को कई क्षेत्रों में निर्यातक के रूप में उभरता देखकर प्रसन्न हैं। यह सब हाल ही में किए गए नीतिगत हस्तक्षेपों के कारण संभव हुआ है।
बता दें कि यह समग्र योजना चिकित्सा उपकरण उद्योग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लक्षित करती है। इसमें प्रमुख हिस्सों और सहायक उपकरणों का निर्माण, कौशल विकास, नैदानिक अध्ययन के लिए मदद, सामान्य बुनियादी ढांचे का विकास और उद्योग को बढ़ावा देना शामिल है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि इस योजना से चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नीतियां और योजनाबद्ध समर्थन तैयार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।