भारत और जापान एआई-ऑटोमेशन रक्षा उद्यमों में सहयोग बढ़ाएंगे
भारत और जापान एआई-ऑटोमेशन रक्षा उद्यमों में सहयोग बढ़ाएंगे जापान के रक्षा मंत्री भारत दौरे पर पहुंचे, द्विपक्षीय वार्ता में हुए शामिल

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री जनरल नकातानी के बीच सोमवार को रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और ऑटोमेशन रक्षा उद्यमों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। रक्षा मंत्रालय ने कहा, दोनों नेताओं ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के रक्षा और सुरक्षा स्तंभों की समीक्षा की। दोनों देशों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय शांति में योगदान देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा अभ्यासों और आदान-प्रदान की बढ़ती विविधता का स्वागत किया। साथ ही इन जुड़ावों के दायरे और संरचना को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
दोनों नेताओं ने समुद्री सहयोग में नए आयाम जोड़ने पर सहमति व्यक्त की। राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा उद्योग की क्षमता, विशेष रूप से टैंक इंजन और एयरो इंजन सहित नए क्षेत्रों में जापानी पक्ष के साथ सहयोग करने की क्षमता को रेखांकित किया। दोनों पक्ष ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। साइबर और अंतरिक्ष जैसे उभरते क्षेत्रों में भी सहयोग को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया। भारत और जापान के बीच दीर्घकालिक मित्रता है। वर्ष 2014 में इस सहयोग को विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया। इसके बाद द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आई है। यह वार्ता द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों की मजबूत प्रतिबद्धता के साथ समाप्त हुई। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी प्रारूपों की निंदा की और इस संबंध में वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद की पाकिस्तान की नीति की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को अस्थिर करते हैं। सिंह ने आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वाली सरकार प्रायोजित कार्रवाइयों के खिलाफ एकजुट रुख अपनाने का आह्वान किया। भारत दौरे पर पहुंचे जापान के रक्षा मंत्री ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी। मानेकशॉ सेंटर में तीनों सेनाओं की ओर से सलामी गारद के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।