संसद: सरकार ने 2025 तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 67 किस्तें जारी
सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 तक 146.96 टन सोने के बराबर 67 सॉवरेन गोल्ड बॉंड जारी किए हैं। वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि 20 मार्च, 2025 तक 130 टन सोने के लिए बकाया मूल्य 67,322 करोड़ रुपये है। सोने की...

नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 तक 146.96 टन सोने के बराबर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की कुल 67 किस्तें जारी की हैं। यह जानकारी मंगलवार को संसद को दी गई। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में कहा कि 20 मार्च, 2025 तक निर्गम मूल्य पर 130 टन सोने के लिए बकाया मूल्य 67,322 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि एसजीबी का विमोचन मौजूदा बाजार मूल्य पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक खाते में एक स्वर्ण आरक्षित निधि (जीआरएफ) बनाए रखा है, जहां मूल्य और ब्याज अंतर राशि जमा की जाती है। हाल ही में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव और वैश्विक आर्थिक बाधाओं के कारण, उधार लेने का यह रूप अपेक्षाकृत महंगा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।