जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में पोर्टेबल चिकित्सा सुविधा देने की तैयारी
नई दिल्ली में, जम्मू और श्रीनगर के प्रमुख अस्पतालों में स्वदेशी पोर्टेबल मॉड्यूलर चिकित्सा सुविधा 'भीष्म क्यूब्स' को लगाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य...

नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू और श्रीनगर के प्रमुख अस्पतालों में स्वदेशी पोर्टेबल मॉड्यूलर चिकित्सा सुविधा ‘भीष्म क्यूब्स को लगाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा देशभर के अस्पतालों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद इसको लेकर फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि भीष्म क्यूब्स को ऋषिकेश, बिलासपुर और दिल्ली के एम्स सहित देशभर के अन्य राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (आईएनआई) में भी तैनात किया जा रहा है। क्या है भीष्म क्यूब्स भीष्म क्यूब्स पोर्टेबल और तेजी से तैनात करने योग्य मॉड्यूलर चिकित्सा सुविधाएं हैं, जो आपदा या सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति में आपातकालीन जीवन रक्षक देखभाल प्रदान करती है।
प्रत्येक क्यूब बुनियादी आपरेशन के लिए दवाओं और सर्जिकल उपकरणों से सुसज्जित है और इसमें लगभग 200 विविध आपातकालीन मामलों को संभालने की क्षमता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।