Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Football Team Aims for First Win in Friendly Match Against Malaysia

खेल : साल की पहली जीत की तलाश में भारत

मैत्री मैच हैदराबाद, एजेंसी। भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को जब मलेशिया के खिलाफ मैत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

मैत्री मैच हैदराबाद, एजेंसी। भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को जब मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच में उतरेगा तो उसकी निगाह सत्र की पहली जीत दर्ज करने पर होगा। सीनियर खिलाड़ी और सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। वह पिछली बार जनवरी में एएफसी एशियाई कप में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेले थे। वह घुटने की चोट से उबर चुके हैं।

मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज के जुलाई में कोच बनने के बाद से टीम जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। उनके मार्गदर्शन में टीम ने तीन मैच खेले हैं। इसमें से एक हारा जबकि दो ड्रॉ रहे हैं। भारत ने सितंबर में गचीबाउली स्टेडियम में इंटरकांटिनेंटल कप में मॉरीशस के खिलाफ ड्रॉ खेला था। सीरिया से 0-3 से हार गया था। सोमवार को इसी स्टेडियम में मैच होगा। भारत ने 12 अक्तूबर को नाम दिन्ह में वियतनाम के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 1-1 से ड्रा खेला था।

सत्र का आखिरी मैच : भारतीय टीम सकारात्मक परिणाम हासिल नहीं करती है तो वह 11 मैच में जीत के बिना साल का अंत करेगी। सोमवार का मैच अगले साल मार्च में होने वाले 2027 एशियाई कप क्वालीफायर से पहले भारत का आखिरी मैच भी हो सकता है। भारत-मलेशिया की फुटबॉल प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है। कुआलालंपुर में 1957 में एक दोस्ताना मैच में दोनों टीमें पहली बार टकराई थी। इसमें भारत ने 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की थी। मलेशिया 14 नवंबर को मैत्री मैच में लाओस पर 3-1 से जीत के बाद बढ़े मनोबल के साथ उतरेगा।

नौ खिलाड़ी पिछले टूर्नामेंट के : भारत की मौजूदा टीम में पिछले महीने मर्डेका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने वाले नौ खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगन, मेहताब सिंह, विशाल कैथ, नाओरेम रोशन सिंह, अमरिंदर सिंह, लिस्टन कोलासो, लालियानजुआला चांगटे और सुरेश सिंह वांगजाम शामिल हैं। दूसरी ओर मलेशिया की 26 सदस्यीय टीम में से 14 पिछले साल टीम में थे। टीम के अधिकतर खिलाड़ी तीन क्लबों जोहोर दारुल ताजिम एफसी, तेरेंगानु एफसी और कुआलालंपुर सिटी एफसी की ओर से खेलते हैं। भारत की तरह मलेशिया में भी पिछले साल से कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुए हैं। मलेशिया के कोच पाउ मार्टी भी मनोलो की तरह स्पेन से हैं और बार्सीलोना में बिताए समय से एक-दूसरे को जानते हैं। मनोलो की तरह मार्टी ने भी जुलाई में कार्यभार संभाला था जब मलेशिया फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा था।

--------------

नंबर गेम

-10 मैच भारत ने इस साल खेले हैं जिसमें से छह हारे और चार ड्रॉ रहे हैं

--------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 32

भारत जीता : 12

मलेशिया जीता : 12

ड्रॉ : 8

125 रैंकिंग 133

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें