खेल : बेटियों को ऑस्ट्रेलिया पर चाहिए बड़ी विजय
टी-20 विश्व कप शारजाह, एजेंसी। हरमनप्रीत कौर की टीम को अगर टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप शारजाह, एजेंसी। हरमनप्रीत कौर की टीम को अगर टी-20 विश्व कप के लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंचना है तो रविवार को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इससे उसका नेट रन रेट भी सुधरेगा। साथ ही दुआ भी करनी होगी कि पाकिस्तान की टीम सोमवार को न्यूजीलैंड को हरा दे। भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि शेफाली और मंधाना की जोड़ी टीम को एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दिलाए।
मंधाना और शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। मंधाना ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं हरमन ने भी तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी टीम को इन तीनों से ऐसे ही खेल की उम्मीद होगी। इस मैदान पर भारत का यह पहला मैच है। यहां रन बनाना आसान नहीं है लिहाजा इन तीनों के अलावा जेमिमा पर भी काफी दारोमदार होगा। गेंदबाजी में अरुंधति और आशा शोभना भी दम दिखा रही हैं। उन्हें साथियों का भी अच्छा साथ मिल रहा है। वह अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चहेंगी।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। इस दौरान उसकी कप्तान एलिसा हीली पैर में चोट लगा बैठी और तेज गेंदबाज टायला व्लाएमिंक के कंधे की हड्डी खिसक गई। उनका मुकाबले में खेल पाना मुश्किल है। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है। बेथ मूनी, इलिसे पैरी और गार्डनर शानदार फॉर्म में चल रही हैं। मेगान, सैदरलैंड और सोफी गेंद से कमाल कर रही हैं।
---------------
बाक्स
ये हैं समीकरण
-ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन जीत के साथ शीर्ष पर है और उसने लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसके छह अंक होने के साथ ही 2.786 की नेट रन रेट है। भारत के जीतने की स्थिति में भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
-भारत दो जीत से चार अंकों और 0.576 की नेट रन रेट से दूसरे स्थान पर है। उसे आगे बढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया पर सिर्फ जीत की जरूरत है। साथ ही यह दुआ करनी होगी कि पाक की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।
-न्यूजीलैंड को अपने आखिरी मैच में सोमवार को पाक से खेलना है। वह दो जीत से माइनस 0.050 की नेट रन रेट से तीसरे नंबर पर है। जीत से उसके छह अंक हो जाएंगे और वह अंतिम चार में पहुंच सकता है।
-पाक (-0.488) अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया भारत को। तो ऐसे में तीन टीमों के एक समान चार-चार अंक हो जाएंगे। तो ऐसे में बात नेट रनरेट पर जाएगी। भारत को छोड़कर दोनों टीमों का नेट रन रेट अभी माइनस में है। इसलिए भारतीय टीम को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
-------------
आमने-सामने
कुल मैच : 34
ऑस्ट्रेलिया जीता : 25
भारत जीता : 8
बेनतीजा : 1
--------------
आज के मुकाबले
इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड
दोपहर : 3:30 बजे
-----------
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
शाम 7:30 बजे
प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
------------------
बाक्स
23 साल बाद शारजाह में भारत
भारत की कोई टीम (पुरुष या महिला) 23 साल 11 महीने और 14 दिन बाद शाहजाह के मैदान में खेलेगी। यहां भारत की ओर से पिछला मुकाबला 29 अक्तूबर 2000 को सौरव गांगुली की अगुआई में श्रीलंका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का खेला गया था। इसमें श्रीलंका के 299 रन की जवाब में भारतीय टीम 54 रन पर लुढ़क गई थी और श्रीलंका ने मैच 245 रन से जीता था। उस टीम में सचिन, युवराज और जहीर खान जैसे दिग्गज थे। तब मौजूदा महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली, रिचा, यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल जैसी खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुईं थी।
--------------------
नंबर गेम
-6 मुकाबले विश्व कप में दोनो ने खेले हैं ऑस्ट्रेलिया ने चार और भारत ने दो जीते हैं
-96 सर्वाधिक रन भारत के लिए हरमन ने 96 की ही औसत से बनाए हैं टूर्नामेंट में
-7 विकेट अरुंधति ने 5.50 की इकोनॉमी से तीन मैच में अब तक चटकाए हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।