Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Denounces Canadian Media Report Claiming PM Knew of Sikh Separatist s Murder Plot

भारत ने निज्जर मामले में कनाडा की नई मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया

भारत ने कनाडा की एक मीडिया रिपोर्ट की कड़ी निंदा की, जिसमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 12:45 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत ने बुधवार को कनाडा की एक नई मीडिया रिपोर्ट को ‘बदनाम करने का अभियान करार देते हुए कड़ी निंदा की, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय प्रधानमंत्री को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश के बारे में पता था। एक अनाम अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह के ‘बेतुके बयानों को उसी अवमानना ​​के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, एक कनाडाई सरकारी स्रोत द्वारा कथित तौर पर एक अखबार को दिए गए इस तरह के बेतुके बयानों को उसी अवमानना ​​के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।

जायसवाल कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल में रिपोर्ट के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। रिपोर्ट में अखबार ने एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी से इनपुट का हवाला दिया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री भी साजिश के बारे में जानते थे।

पिछले साल कनाडा की धरती पर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें