Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia capable of safeguarding its borders says Gajendra Singh Shekhawat

बांग्लादेश की स्थिति का असर भारत पर नहीं पड़ेगा : शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, उन्होंने देश में आतंकवाद के अंतिम चरण की बात की।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 05:11 PM
share Share

श्रीनगर, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति का असर भारत पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने और पड़ोसी देश की स्थिति के किसी भी प्रतिकूल प्रभाव को देश में फैलने से रोकने में सक्षम है।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पड़ोस में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। एक निर्वाचित सरकार को गिरा दिया गया है। मेरा मानना ​​है कि एक व्यक्ति सब कुछ चुन सकता है, लेकिन पड़ोसी को नहीं चुन सकता। उन्होंने कहा, भारत सरकार सतर्क है कि पड़ोसी देश की स्थिति का कोई दुष्प्रभाव हम पर न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि देश में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है जबकि नक्सलवाद देश के चार जिलों में सिमट गया है। देश में शांतिपूर्ण माहौल स्थापित हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें