Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Blocks 669 000 Fake SIM Cards and 132 000 IMEI Numbers to Combat Cyber Crimes

साइबर अपराध में शामिल 6.69 लाख सिम कार्ड बंद किए

केंद्र ने साइबर अपराधों को रोकने के लिए 6.69 लाख फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख IMEI नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार और टेलीकॉम कंपनियों ने एक सिस्टम तैयार किया है जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Nov 2024 04:58 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र ने देश में साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए अब तक 6.69 लाख फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या (IMEI) ब्लॉक कर दिए हैं। बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने मंत्री ने बताया कि सरकार और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं ने मिलकर एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स को पहचानकर ब्लॉक करता है। ये कॉल्स भारतीय मोबाइल नंबर का उपयोग कर, भारत से ही की गई लगती हैं, लेकिन असल में विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा की जाती हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में फर्जी डिजिटल गिरफ्तारी, फेडेक्स स्कैम और सरकारी अधिकारियों के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में इन स्पूफ कॉल्स का इस्तेमाल किया गया। टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे कॉल्स को तुरंत ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।

नौ लाख से अधिक शिकायतों पर कार्रवाई

2021 में शुरू किए गए ‘फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम के तहत अब तक 9.94 लाख से ज्यादा शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 3,431 करोड़ रुपये की राशि धोखाधड़ी से बचाई जा चुकी है। यह कदम साइबर अपराधियों के खिलाफ देश की एक बड़ी जीत मानी जा रही है। सरकार के इस कदम से न केवल साइबर अपराधों पर लगाम कसी जा रही है, बल्कि डिजिटल भारत को सुरक्षित बनाने की दिशा में भी बड़ी पहल हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें