खेल : सैफ जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारत की मजबूत टीम
सैफ जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारत की मजबूत टीम नई दिल्ली। भारत ने 11
सैफ जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारत की मजबूत टीम नई दिल्ली। भारत ने 11 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) जूनियर चैंपियनशिप के लिए टीम की घोषणा की है। इसमें 3,000 मीटर स्टीपलचेस एथलीट भारतीय शारुक खान सहित 55 खिलाड़ी हैं। शारुक ने पेरू के लीमा में हाल में खत्म हुई विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में दो बार अंडर-20 राष्ट्रीय 3,000 मीटर स्टीपलचेस रिकॉर्ड में सुधार किया। वह 8:42.06 सेकंड के समय से फाइनल में 10वें स्थान पर रहे थे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा चुनी गई टीम में जय कुमार भी शामिल हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव और पाकिस्तान की टीमों ने भी अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।