Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Announce 16-Member Squad for First Test Against Bangladesh Starting September 19

खेल : पंत की टेस्ट टीम में वापसी, यश नया चेहरा

-बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित -19 सितंबर से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 07:07 PM
share Share

-बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित -19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला

मुंबई, एजेंसी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 20 माह बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज बुमराह भी टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। वहीं यश दयाल को पहली बार टीम में जगह दी गई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की। दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक कानपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम का यह मार्च के बाद पहला टेस्ट होगा।

टीम में चार बदलाव : साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं। इनमें विराट कोहली, केएल राहुल और पंत की वापसी हुई है। वहीं यश को पहली बार मौका दिया गया है। कोहली पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे। जबकि पंत और राहुल चोटिल थे। भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद पंत ने इसी साल आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। उसके बाद वह टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रहे। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2022 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था।

ये हुए बाहर : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल रजत पाटीदार, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल और मुकेश कुमार को बाहर कर दिया गया।

शमी का इंतजार बढ़ा : पेसर मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार बढ़ गया। वह अभी तक घुटने की सर्जरी के बाद से पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था।

टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमान गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

दयाल को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम

उत्तर प्रदेश के इलाहबाद के 26 वर्षीय यश को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में भारत बी की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार विकेट चटकाए। यश अब तक 24 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 2.98 की इकोनॉमी से 76 विकेट चटकाए हैं।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख