Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia and USA Sign Cyber Crime Investigation Agreement Ahead of Biden Administration Transition

भारत-अमेरिका ने साइबर अपराधों की जांच में सहयोग के लिए समझौता किया

भारत और अमेरिका ने साइबर अपराधों की जांच में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता बाइडन प्रशासन द्वारा ट्रंप प्रशासन को प्रभार सौंपे जाने से तीन दिन पहले हुआ। यह समझौता दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

- ट्रंप प्रशासन को प्रभार सौंपे जाने से तीन दिन पूर्व समझौते पर हस्ताक्षर किए गए

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और अमेरिका ने साइबर अपराधों की जांच में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बाइडन प्रशासन द्वारा ट्रंप प्रशासन को प्रभार सौंपे जाने से तीन दिन पहले इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा और कार्यवाहक अमेरिकी उप-गृह सुरक्षा सचिव (डीएचएस) क्रिस्टी कैनेगैलो ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से दोनों देशों की संबंधित एजेंसियों को आपराधिक जांच में साइबर खतरे की खुफिया जानकारी और डिजिटल फॉरेंसिक के उपयोग के संबंध में सहयोग व प्रशिक्षण के स्तर को बढ़ाने की अनुमति मिलेगी।

भारत की ओर से गृह मंत्रालय का इंडियन साइबरक्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) इस समझौते के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेगा। अमेरिका की ओर से, डीएचएस और उसकी घटक एजेंसियों यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट और होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन्स साइबर क्राइम सेंटर को समझौते को लागू करने का काम सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें