Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia and UK Resume Free Trade Agreement Negotiations After Eight Months

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर आज से फिर शुरू होगी वार्ता

भारत और ब्रिटेन 24 फरवरी से मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता फिर शुरू करेंगे। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स भारत में होंगे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक करेंगे। वार्ता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर आज से फिर शुरू होगी वार्ता

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और ब्रिटेन आठ महीने से अधिक के अंतराल के बाद 24 फरवरी से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर फिर बातचीत फिर शुरू करेंगे।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स बातचीत फिर शुरू करने के लिए भारत में होंगे। वह वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता 13 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी। दिसंबर, 2023 तक कुल 13 दौर की बातचीत हो चुकी है। 14वां दौर 10 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था। मई, 2024 में ब्रिटेन में चुनाव की वजह से यह रुक गया था।

अधिकारी ने कहा, बातचीत पहले हासिल हो चुकी प्रगति से आगे के लिए होगी। वार्ता के जरिये हमारा प्रयास लंबित मुद्दों को हल करना और तेजी से व्यापार करार को अंतिम रूप देना है। भारत-ब्रिटेन एफटीए से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें