Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia and Qatar Strengthen Cooperation Against Money Laundering and Terror Funding

ब्यूरो::भारत-कतर मनी लांड्रिंग को रोकने के लिए मिलकर करेंगे काम

- एफआईयू कतर और भारत की बैठक में बनी सहमति नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 08:09 PM
share Share

- एफआईयू कतर और भारत की बैठक में बनी सहमति नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।

भारत और कतर ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग से जुड़े खतरों से निपटने के लिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय वित्तीय खुफिया इकाई कतर (एफआईयू-कतर) और वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-आईएनडी) की बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। एफआईयू-कतर के प्रमुख शेख अहमद अली थानी और एफआईयू-आईएनडी के प्रमुख विवेक अग्रवाल की मौजूदगी में नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की।

दरअसल, दोनों देश मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए वर्षों से एक-दूसरे के साथ सहयोग करते आ रहे हैं। साथ ही वे एफएटीएफ के सदस्य हैं। इसलिए मौजूदा चुनौतियों के बीच दोनों देशों ने आतंकी फंडिंग व मनी लांड्रिंग को रोकने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया। भारत की तरफ से जानकारी दी गई कि किस तरह से अपराध में लिप्त लोगों की पहचान करने के लिए आईटी सिस्टम मददगार साबित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें