India and EU Should Collaborate on Economic Challenges from Trump s Tariff Policy Dutch Minister टैरिफ चुनौतियों पर ईयू व भारत मिलकर काम करें : वेल्दकैंप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia and EU Should Collaborate on Economic Challenges from Trump s Tariff Policy Dutch Minister

टैरिफ चुनौतियों पर ईयू व भारत मिलकर काम करें : वेल्दकैंप

नई दिल्ली, एजेंसी नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्दकैंप ने कहा कि ट्रंप की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
टैरिफ चुनौतियों पर ईयू व भारत मिलकर काम करें : वेल्दकैंप

नई दिल्ली, एजेंसी नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्दकैंप ने कहा कि ट्रंप की टैरिफ नीति से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों पर भारत व यूरोपियन यूनियन को मिलकर काम करना चाहिए। भारत व नीदरलैंड्स उच्च तकनीकी क्षेत्र जैसे सेमीकंडक्टर पर समझौते पर विचार कर रहे हैं। समझौते पर इसी साल मुहर लगने की उम्मीद है।

वेल्दकैंप अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत में हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक तेजी से उभरती हुई भू राजनीतिक शक्ति है। वह भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को अंतिम रूप देना चाहते हैं।

ट्रंप की टैरिफ नीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत व यूरोपियन यूनियन को आर्थिक मोर्चे पर इस तरह की चुनौतियों से निबटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

वेल्दकैंप ने कहा कि वह भारत को विस्तृत आर्थिक गतिशीलता, नवाचार व सृजनात्मकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साथी के रूप में देखते हैं।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ उनकी वार्ता व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा नवाचार व जन स्तरीय संबंधों पर दिपक्षीय सहयोग पर केंद्रित रही। बैठक में सेमीकंडक्टर, डिजीटल तकनीक व हरित हाइड्रोजन सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी पारस्परिक सहयोग पर चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।