Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia and Brazil Co-Chair 9th Joint Commission Meeting Emphasize Strategic Partnership and G20 Cooperation

भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में गहरी हुई : जयशंकर

एस जयशंकर और मौरो विएरा ने 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में गहरी हुई : जयशंकर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

एस जयशंकर और मौरो विएरा ने 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की ब्राजील के विदेश मंत्री ने कहा, जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को उत्सुक

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में ‘गहरी और विविधतापूर्ण हुई है। और अब यह रक्षा, अंतरिक्ष, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में फैल गई है। दिल्ली में 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) में अपने उद्घाटन भाषण में जयशंकर ने लैटिन अमेरिकी देश को जी20 बैठकों का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए बधाई दी। ब्राजील के विदेश मंत्री शनिवार को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे।

जयशंकर ने कहा, ‘मैं ब्राजील की जी20 अध्यक्षता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराना चाहूंगा। और यह भी याद दिलाना चाहूंगा कि हमें अपनी अध्यक्षता के दौरान आपका पूरा समर्थन मिला था। हम न्यायपूर्ण विश्व और एक टिकाऊ ग्रह के निर्माण की थीम पर केंद्रित विभिन्न अनूठी पहलों की सराहना करते हैं। 25 अगस्त को यहां पहुंचे ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा नवंबर में रियो डी जेनेरियो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करके खुश होंगे। ब्राजील वर्तमान में प्रभावशाली ब्लॉक का अध्यक्ष है। पिछले साल भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंपी गई थी।

जयशंकर ने संबोधन में अपने ब्राजीली समकक्ष और प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि वह बहुत ही उत्पादक संयुक्त आयोग की बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारी रणनीतिक साझेदारी, जो 2006 में स्थापित हुई थी, पिछले कुछ वर्षों में और गहरी और विविधतापूर्ण हुई है। यह अब रक्षा, अंतरिक्ष और सुरक्षा, साइबर सहित, व्यापार और निवेश, तेल और प्राकृतिक गैस, जैव ईंधन, कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य और चिकित्सा, पारंपरिक चिकित्सा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों से लेकर बहुत व्यापक क्षेत्रों में फैली हुई है।

द्विपक्षीय व्यापार में हुई वृद्धि :

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय व्यापार काफी हद तक बढ़ गया है। पिछले वर्ष में, हमारे सामने कुछ चुनौतियां थीं और वे विएरा के साथ इस पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। हमारे दोनों देशों के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऊर्जा सहयोग भी है और हमने विशेष रूप से भारत और ब्राजील द्वारा स्थापित जैव ईंधन सहयोग को महत्व दिया है। लोगों के बीच संबंधों पर, ये फिर से हमारे संबंधों के लिए समर्थन का एक बहुत बड़ा स्रोत हैं।

ब्राजील में हो रहा भारतीय संस्कृति का प्रसार :

उन्होंने कहा कि हम ब्राजील में भारतीय संस्कृति, प्रदर्शन कला, दर्शन और विभिन्न मंचों पर भारत से संबंधित समारोहों की अधिक सराहना देखकर बहुत प्रसन्न हैं। जयशंकर ने कहा कि वह ‘हमारे बहुपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। जयशंकर ने कहा, लोगों के बीच आपसी संबंध हमारे संबंधों के लिए बहुत बड़ा स्रोत हैं। हम ब्राजील में भारतीय संस्कृति, प्रदर्शन कला, दर्शन और विभिन्न मंचों पर भारत से जुड़े समारोहों की बढ़ती सराहना देखकर बहुत प्रसन्न हैं। 2006 में स्थापित भारत-ब्राजील साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में और गहरी हुई है।

जी20 में बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा को उत्सुक है भारत :

जयशंकर ने कहा कि वह अन्य बातों के अलावा जी20 में बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। मैं आज जी20 में हमारे बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए भी उत्सुक हूं। मैंने उल्लेख किया है कि ब्रिक्स में हम मजबूत और विश्वसनीय भागीदार रहे हैं। हमने संयुक्त राष्ट्र के मंचों पर हमेशा साथ मिलकर काम किया है। हम साथ मिलकर जी4 समूह के सदस्य हैं, जिसकी बैठक का मैं अगले महीने होने का इंतजार कर रहा हूं। इसलिए द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और कई क्षेत्रीय मुद्दों पर, मुझे लगता है कि हम दोनों देश ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संबंधित मामलों पर महत्वपूर्ण सार्वजनिक रुख अपनाया है। मैं आपके साथ भी उनमें से कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें