Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Aims to Lead Global Automobile Industry Reducing Logistics Costs

मोटर वाहन उद्योग 18 लाख करोड़ रुपये का होगा : गडकरी

बिजनेस ----- मोटर वाहन उद्योग 18 लाख करोड़ रुपये का होगा : गडकरी नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 04:35 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय मोटर वाहन उद्योग को विश्व में पहले स्थान पर लाना है। इस का आकार 2014 में 7.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 18 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। नीति आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत पिछले वर्ष जापान को पीछे छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोटर वाहन बाजार बन गया था और केवल अमेरिका तथा चीन से पीछे था। अब इस उद्योग को विश्व में पहले स्थान पर लाना है। उन्होंने कहा कि यह उद्योग अधिकतम संख्या में रोजगार सृजन कर रहा है। गडकरी ने यह भी कहा कि भारत जैव ईंधन क्षेत्र में, खासकर मेथनॉल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। निम्न गुणवत्ता वाले कोयले का इस्तेमाल मेथनॉल बनाने के लिए किया जा सकता है।

लॉजिस्टिक लागत दो साल में घटेगी

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि भारत की 'लॉजिस्टिक' लागत अगले दो साल में घटकर एकल अंक में आ जाएगी। मंत्रालय कई राजमार्गों तथा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है, जिससे भारत की लॉजिस्टिक लागत को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो साल के भीतर हम अपनी लॉजिस्टिक लागत को नौ प्रतिशत तक कम करने जा रहे हैं। आर्थिक शोध संस्थान 'नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च' (एनसीएईआर) के अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत में लॉजिस्टिक लागत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 7.8 प्रतिशत से 8.9 प्रतिशत के बीच थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें