India Aims for Clean Sheet Wins Against Maldives and Bangladesh in Upcoming Matches खेल : हमारा लक्ष्य मालदीव-बांग्लादेश को हराना : संदेश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Aims for Clean Sheet Wins Against Maldives and Bangladesh in Upcoming Matches

खेल : हमारा लक्ष्य मालदीव-बांग्लादेश को हराना : संदेश

भारतीय फुटबॉल टीम के सीनियर डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि टीम का लक्ष्य आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों में मालदीव और बांग्लादेश को हराना है। भारत 19 मार्च को मालदीव का सामना करेगा और 25 मार्च को बांग्लादेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
खेल : हमारा लक्ष्य मालदीव-बांग्लादेश को हराना : संदेश

शिलांग, एजेंसी। सीनियर डिफेंडर संदेश झिंगन ने शनिवार को कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम का लक्ष्य आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों में बिना कोई गोल खाए मालदीव और बांग्लादेश को हराना है। भारत 19 मार्च को मालदीव की मेजबानी करेगा। इसके बाद 25 मार्च को 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग के तीसरे दौर के अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। दोनों मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होंगे। मेघालय की राजधानी अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर रही है। भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद वापसी करेंगे। झिंगन ने कहा, हमारा लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अच्छा नतीजा प्राप्त करना है। इससे हमें एशियाई कप क्वालीफायर में अच्छी शुरुआत मिलेगी। मुझे लगता है कि इससे पहले 10 दिवसीय ट्रेनिंग शिविर और साथ ही मालदीव के खिलाफ मैत्री मैच हमें तैयारी में बहुत मदद करेगा। हमारा लक्ष्य दो क्लीन शीट (बिना गोल गंवाए) जीत हासिल करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।