Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Aims for 10 of Global 6G Patents After 5G Rollout Says Telecom Minister Jyotiraditya Scindia

6जी सेवा पेटेंट में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी पर नजर

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत 5जी सेवाओं के बाद 6जी में दुनियाभर में पेटेंट का 10वां हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य बना रहा है। उन्होंने एआईएमए सम्मेलन में बताया कि भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 06:10 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बुधवार को कहा कि सबसे तेज 5जी सेवा लाने के बाद भारत छठी पीढ़ी की मोबाइल सेवाओं में दुनियाभर में हुए पेटेंट का 10वां हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य बना रहा है। वह यहां एआईएमए राष्ट्रीय प्रबंध सम्मेलन के 51वें संस्करण में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। सिंधिया ने कहा, जहां हमारे पास दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला 5जी नेटवर्क है, 22 महीनों में 4.5 लाख 4जी टावर का निर्माण किया गया है, बीएसएनएल के लिए अपनी खुद की 4जी तकनीक का निर्माण किया गया है, हम 'भारत 6जी अलायंस' को स्थापित कर 6जी की ओर भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक और सामाजिक उथल-पुथल के बीच भारत आशा और स्थिरता की किरण बनकर उभरा है।

सिंधिया ने पोस्ट ऑफिस अधिनियम और नए दूरसंचार अधिनियम के बारे में भी बात की और परिवर्तनकारी बदलाव का वादा किया। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने कहा, मैं आप सभी से वादा करता हूं कि इस साल दिसंबर तक दोनों विभागों द्वारा एक बहुत ही पारदर्शी, दूरदर्शी नियम प्रणाली लागू की जाएगी जिससे हमारे क्षेत्र में एक नया बदलाव आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें