खेल : टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने उतरेगी
टी-20 सीरीज शोल्डर : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और अंतिम मुकाबला आज, सलामी जोड़ी
टी-20 सीरीज शोल्डर : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और अंतिम मुकाबला आज, सलामी जोड़ी सैमसन और अभिषेक से अच्छी शुरुआत की उम्मीद
हैदराबाद, एजेंसी। भारतीय युवा टीम की निगाह क्लीन स्वीप पर है। सूर्यकुमार की टीम शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 में भी विजय पताका फहराकर हैट्रिक लगाने उतरेगी। सलामी जोड़ी को छोड़कर अभी तक युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भी बड़ी पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाने को बेताब होंगे। अभिषेक आक्रामक खेल खेल रहे हैं पर बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने 31 और संजू ने 39 रन बनाए हैं। सैमसन को अगर यहां मौका मिलता है तो उन्हें उसे हर हाल में भुनाना होगा क्योंकि टीम प्रबंधन टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी मौका दे सकता है।
आक्रामक खेल का नजारा : प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा ब्रिगेड ने दोनों मैचों में आक्रामक खेल का नजारा पेश किया है। युवाओं ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर पूरी तरह से अमल करके जीत का जज्बा दिखाया। बांग्लादेश के खिलाफ ही कुछ दिन पहले कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जिस तरह से परिणाम हासिल करने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेली उससे टीम के नए दृष्टिकोण का पता चलता है। भारत ने दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से जीती थी। अब वह टी-20 में भी 3-0 से जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
मयंक-वरुण खरे उतरे : अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन कुछ अच्छे विकल्प तैयार करने पर भी ध्यान दे रहा है। फिर चाहे वह तेज गेंदबाज मयंक यादव हो या स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। गंभीर उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखे हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने भी अभी तक कोच को निराश नहीं किया है। मयंक आईपीएल के बाद चोटिल होने के कारण अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस सीरीज में उन्होंने 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है। चक्रवर्ती ने ग्वालियर में पहले मैच में तीन विकेट लेकर तीन साल के बाद राष्ट्रीय टीम में सफल वापसी की है।
नितीश ने दिखाया दम : आंध्र प्रदेश के 21 साल के नितीश रेड्डी ने भी मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है। दिल्ली में उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को संकट से उबारकर 200 के पार पहुंचाया और फिर दो विकेट भी झटके। उन्होंने अपने 70 प्रतिशत रन स्पिनरों के खिलाफ बटोरे। इस ऑलराउंडर ने 90 की औसत और 183.67 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 90 रन बनाए हैं। टीम को उनसे फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रिंकू ने भी अर्धशतक जड़कर अपने इरादे जता दिए हैं।
राणा को मिल सकता है मौका : गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया है। फिर चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिनर। भारतीय टीम प्रबंधन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी मौका देने पर विचार कर सकता है। वरुण ने 6.25 की इकोनॉमी से सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए हैं। वहीं अर्शदीप 5.85 की इकोनॉमी से चार विकेट ले चुके हैं।
महमूदुल्लाह का विदाई मैच : बांग्लादेश की टीम दौरे का अंत जीत से करना चाहेगी। यह महमूदुल्लाह का अंतिम टी-20 होगा। उन्होंने पिछले मैच में 41 रन बनाए थे। टीम उन्हें विजयी विदाई देना चाहेगी। हालांकि यह उसके लिए आसान नहीं होगा। उसके बल्लेबाजों ने टीम को पूरे दौरे पर काफी निराश किया है। उसे अगर वर्तमान दौरे में अपनी एकमात्र जीत हासिल करनी है तो कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और लिटन दास जैसे सीनियर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
---------------
बाक्स
2500 से 31 रन दूर सूर्यकुमार
सूर्यकुमार टी-20 में 2500 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बनने से सिर्फ 31 रन दूर हैं। वह 73 मैचों में चार शतकों से 41.84 की औसत से 2469 रन बना चुके हैं। उनसे आगे रोहित शर्मा (4231) और विराट कोहली (4188) ही आगे हैं। यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी फटाफट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
---------------------
अर्शदीप-हार्दिक को चाहिए चार विकेट
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को भुवनेश्वर (90 विकेट) से आगे निकलने के लिए सिर्फ चार विकेट चाहिए। अर्शदीप ने 56 मैचों में 8.28 की इकोनॉमी से 87 विकेट झटके हैं। वह हार्दिक ने 104 मैचों में 8.14 की इकोनॉमी से 87 विकेट लिए हैं। दोनों में से जो भी पहले यह मुकाम हासिल कर लेगा वह देश का दूसरा सफल गेंदबाज बन जाएगा। युज्वेंद्रा चाहल (96 विकेट) शीर्ष पर हैं। बुमराह (89 विकेट) अभी तीसरे नंबर पर हैं।
------------------------
हैदराबाद में हैट्रिक पर निगाह
भारतीय टीम की निगाह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जीत की हैट्रिक लगाने पर है। टीम ने यहां दो मुकाबले खेले और दोनों में छह-छह विकेट से विजय पताका फहराई है। पिछला मुकाबला 2022 में ऑस्ट्रेलिया से खेला था। इसमें सूर्य ने 69 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। वहीं पहला मुकाबला दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
--------------
प्रसारण
शाम : 7:00 बजे
स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर
---------------
आमने-सामने
कुल मैच : 16
भारत जीता : 15
बांग्लादेश जीता : 01
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।