Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia A vs Australia A KL Rahul Under Selection Committee s Watch in Informal Test

खेल : क्रिकेट - दूसरा अनौपचारिक मैच : राहुल पर होंगी चयन समिति की निगाहें

दूसरा अनौपचारिक मैच : राहुल पर होंगी चयन समिति की निगाहें मेलबर्नÜ, एजेंसी। भारत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 07:13 PM
share Share

दूसरा अनौपचारिक मैच : राहुल पर होंगी चयन समिति की निगाहें मेलबर्नÜ, एजेंसी। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में राष्ट्रीय चयन समिति की नजरें केएल राहुल की बल्लेबाजी और मौजूदा फॉर्म पर लगी होंगी। भारतीय टीम मैकाय में पहला मुकाबला सात विकेट से हार गई थी। उस टीम में चार बदलाव होंगे।

राहुल को छोड़ भारत ए के लाइन-अप में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो एमसीजी में खेला हो जिसमें भारत को 26 दिसंबर से ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है। टीम प्रबंधन की सलाह पर भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट के बीच में बाहर किए गए राहुल और रिजर्व विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पर्थ में सीनियर टीम से जुड़ने से पहले दूसरे ए टेस्ट के लिए भेजने का फैसला किया।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ए टीम में अनुभवी स्कॉट बोलैंड भी शामिल हैं। ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला कड़ी चुनौती होगा। लेकिन राहुल को निश्चित रूप से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की संभावना के कारण ज्यादा लाभ मिलेगा।

एमसीजी में अभ्यास सत्र के दौरान राहुल अच्छी लय में दिखे। ईश्वरन और कप्तान गायकवाड़ के पारी शुरू करने के साथ उम्मीद है कि राहुल पांचवें या छठे नंबर पर उतरेंगे क्योंकि टेस्ट सीरीज में अगर उन्हें चुना जाता है तो इसी स्थान पर मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें