Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia A Faces Defeat Against Australia A in Controversial Test Match

खेल : भारत ए सात विकेट से हारा

ऑस्ट्रेलिया दौरा मैके (ऑस्ट्रेलिया), एजेंसी। भारत ए को रविवार को ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया दौरा मैके (ऑस्ट्रेलिया), एजेंसी। भारत ए को रविवार को ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों पहले चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट में सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन का लक्ष्य का तीन विकेट पर 226 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैच के चौथे दिन मेजबान टीम ने सुबह अपनी पारी तीन विकेट पर 139 रन से आगे बढ़ाई। कप्तान नाथन मैकस्वीनी (नाबाद 88) और ब्यू वेबस्टर (नाबाद 61) ने चौथे विकेट के लिए 141 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिलाई।

भारत की पहली पारी 107 रन पर सिमट गई थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन बनाए थे। भारत ए ने दूसरी पारी में साइ सुदर्शन के शतक और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक से 312 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच गुरुवार से मेलबर्न में खेला जाएगा।

बाक्स

ईशान गेंद बदलने के आरोप में फंसे

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन गेंद बदलने के विवाद में फंस गए। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच के चौथे दिन हुए इस विवाद के चलते भारतीय खिलाड़ियों की अंपायर शॉन क्रेग के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। अंपायर को यह कहते हुए सुना गया कि गेंद पर खरोंच लगी थी जिसके कारण उसे बदला गया। जबकि ईशान ने गेंद बदलने के फैसले को बेवकूफी भरा बताया।

अंपायर क्रेग को स्टंप माइक्रोफोन में गेंद बदलने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए सुना गया। वह कह रहे थे, गेंद पर स्क्रैच करो, हम उसे बदल रहे हैं। अब और बहस नहीं। चलो खेल शुरू करते हैं। इस पर ईशान चुप नहीं रहे। उन्होंने जवाब दिया, तो हम इस गेंद से खेलने जा रहे हैं...यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण फैसला है। इस पर क्रेग ने जवाब दिया, माफ करें, असहमति जताने पर आपकी शिकायत की जाएगी। यह अनुचित व्यवहार है। आपके कारनामों के कारण हमने गेंद बदल दी।

सीए ने आरोप नकारे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बाद में कहा कि गेंद को खराब होने के कारण बदला गया। दोनों कप्तानों और टीम प्रबंधन को इसके बारे में चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले सूचित कर दिया गया था। ईशान पर असहमति का आरोप नहीं लगाया जाएगा। भले ही गेंद बदल दी गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए को पांच पेनाल्टी रन नहीं दिए गए। जैसा कि आचार संहिता के अनुच्छेद 41.3.4 में कहा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के तहत गेंद की स्थिति में बदलाव करना लेवल तीन का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें