Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndependent Candidate Naresh Meena Arrested After Slapping Officer During Rajasthan By-Elections

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तार

राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एक उप-विभागीय अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। मीणा को पहले से ही हिरासत में लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 01:45 AM
share Share

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक उप-विभागीय अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को शनिवार को एक अन्य मामले में पेशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मीणा अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में पहले से ही हिरासत में थे। टोंक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास सांगवान ने बताया कि एक दिन पहले न्यायिक हिरासत में भेजे गए मीणा को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से टोंक के कोतवाली थाने लाया गया और पूछताछ की गई। उन्होंने बताया, ‘बुधवार रात समरावता गांव में हुई आगजनी के मामले में शनिवार को मीणा को पेशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मीणा और अन्य लोगों के खिलाफ चार प्राथमिकियां दर्ज की गईं। मामले के सिलसिले में 52 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें