दिल्ली-एनसीआर में संदिग्धों की निगरानी के निर्देश
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच, दिल्ली-एनसीआर में पुलिस को संदिग्धों पर नजर रखने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। सोशल...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच पुलिस कर्मियों को दिल्ली-एनसीआर में रह रहे संदिग्धों की तलाश कर उन पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खुफिया इकाइयों से मिलने वाली हर सूचना को गंभीरता से लेने को कहा गया है। दरअसल, खुफिया इकाइयों ने अलर्ट भेजा है कि सीमा पर तनाव का फायदा उठाते हुए कुछ लोग दिल्ली-एनसीआर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर राजधानी के सभी जिलों की पुलिस और अन्य विशेषज्ञ यूनिट को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है, जो पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में रहते हैं।
पुलिस अफसरों को जारी निर्देश में किसी पर शक होने पर उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा गया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। छह सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है, ताकि अफवाहों या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने छह सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए हैं। इन जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत भीड़भाड़ वाले बाजारों और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। इन स्थानों पर दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है। राजधानी के साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक के आसपास सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।