मेघालय में देश की सबसे बड़ी पिगरी परियोजना का शुभारंभ
शिलांग। एजेंसी मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने गुरुवार को 200 करोड़...
शिलांग। एजेंसी
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने गुरुवार को 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश की सबसे बड़ी पिगरी परियोजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से ना केवल 20,000 उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों की भी आय बढ़ेगी।
नेशनल कोऑपरेटिव डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के वित्तीय सहयोग से मेघालय राज्य पिगरी मिशन को उम्मीद है कि इससे राज्य का आयात बोझ करीब 150 करोड़ रुपये कम होगा। संगमा ने इस परियोजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दिल्ली से किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।