एयरबस के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने गुरुवार को दिल्ली
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट के पास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। एयरबस के पहले प्रशिक्षण केंद्र में सभी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध हैं। जहां से हर वर्ष 800 पायलट और 200 तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि एशिया में एयरबस के पहले पूर्ण स्वामित्व वाले मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। यह केंद्र हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस केंद्र की मदद से युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही, भारत और दक्षिण एशिया में कुशल पायलटों की बढ़ती मांग को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।