Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsImran Khan Criticizes Military Actions in Open Letter from Jail

सेना अपनी सीमा में रहकर काम करे : इमरान खान

इस्लामाबाद, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल में सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सेना की राजनीति में भागीदारी की आलोचना की। खान ने जेल में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
सेना अपनी सीमा में रहकर काम करे : इमरान खान

इस्लामाबाद, एजेंसी। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को एक खुला पत्र लिखा। इसमें उन्होंने सेना की गैरकानूनी कार्रवाइयों और राजनीति में इसकी भागीदारी की आलोचना की। इमरान खान ने सेना से अपनी संवैधानिक सीमाओं में रहकर काम करने का आग्रह किया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान ने एक्स पर साझा किए गए पत्र में जेल में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें 20 दिन तक मौत की सजा वाली कोठरी में एकांत कारावास में रखा गया, जहां सूर्य की रोशनी या बिजली की सुविधा भी नहीं थी। इमरान खान एक वर्ष से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। यह पत्र उनके तीन फरवरी के पहले पत्र के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सेना से राष्ट्रीय सुरक्षा और शासन के प्रति अपने दृष्टिकोण की समीक्षा करने का आग्रह किया था। पहले पत्र के बाद सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह पत्र सेना को प्राप्त नहीं हुआ है तथा उन्होंने इस बारे में मीडिया में आई खबरों को खारिज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें