अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाके के साथ लगी आग, एक झुलसा
फैक्टरी के प्रथम तल के शटर को तोड़ते हुए इमारत से दूर जा गिरा, हादसे वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है

- फैक्टरी के प्रथम तल के शटर को तोड़ते हुए इमारत से दूर जा गिरा पीड़ित नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। करावल नगर के अंकुर एन्क्लेव इलाके में गुरुवार सुबह पटाखे की अवैध फैक्टरी में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग की चपेट में आने से फैक्टरी में काम कर रहा एक कर्मचारी रिजवान बुरी तरह से झुलस गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फैक्टरी के प्रथम तल पर मौजूद कर्मचारी शटर और बालकनी की ग्रिल को तोड़ते हुए इमारत से काफी दूर जाकर गिरा। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। रिजवान की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के अलावा दमकल और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची। करावल नगर पुलिस ने मकान मालिक वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि फैक्टरी में ग्रीन पटाखे बनाए जाते थे। पुलिस जांच कर रही है कि रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्टरी कैसे संचालित की जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8:43 बजे करावल नगर के अंकुर एन्क्लेव में मकान संख्या 108 स्थित एक फैक्टरी में धमाके के साथ आग लगने की सूचना मिली थी। दो मंजिला इमारत दो लोगों को किराए पर दी गई थी। भूतल पर कबाड़ व्यापारी है, जबकि प्रथम तल पर अवैध ग्रीन पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। दमकल वाहन मौके पर पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था। हादसे वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।