Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIIT Delhi Starts Admission Process for B Tech Courses in Abu Dhabi for Academic Year 2025-26

आईआईटी दिल्ली अबु धाबी कैंपस में दाखिला लेने का अवसर

आईआईटी दिल्ली ने अबू धाबी के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। इस वर्ष से केमिकल इंजीनियरिंग का बीटेक कोर्स जोड़ा गया है। छात्रों को जेईई (एडवांस्ड) 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने अबू धाबी के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष से इस कैंपस में केमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक का कोर्स जोड़ा गया है। ज्ञात हो कि अबू धाबी में यह कैंपस जनवरी 2024 में स्थापित हुआ था। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस और इंजीनियरिंग तथा केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। इसमें अभ्यर्थी को जेईई (एडवांस्ड) 2025 तथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के माध्यम से दाखिला मिलेगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी और 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसमें कुल सीटों में से एक-तिहाई सीटें जेईई (एडवांस्ड) 2025 के माध्यम से और दो-तिहाई सीटें संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के माध्यम से आवंटित की जाएगी। यहां पर यूएई के नागरिकों, अंतरराष्ट्रीय छात्रों और भारतीय प्रवासियों के लिए दाखिला खुला है। अधिक जानकारी https://abudhabi.iitd.ac.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें