Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIIT Bombay Study Reveals Shift in Summer Wind Patterns Increasing Heatwaves in North-Central India

उत्तर मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति खराब

बंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्ययन में पता चला है कि ऊंचाई पर हवाओं का रुख उत्तर की ओर हो गया है, जिससे उत्तर मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति और खराब हो गई है। शोधकर्ताओं ने बताया कि 1998 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 09:44 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। बंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के नेतृत्व में हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि हाल के दशकों में गर्मियों के दौरान ऊंचाई पर स्थित हवाओं का रुख उत्तर की ओर हो गया। इससे उत्तर मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति और खराब हो गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि समुद्र तल से 10-20 किलोमीटर ऊपर इन हवाओं में उत्तर की ओर बदलाव और 1998 के बाद बढ़ते तापमान के कारण इस क्षेत्र में हीटवेव की अवधि और गर्मी में 25 फीसदी तक परिवर्तन हुआ। शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि 1998 के आसपास प्रशांत महासागर में तापमान में वृद्धि संभवतः हवा के पैटर्न में बदलाव का कारण बनी।

आईआईटी बॉम्बे में एसोसिएट प्रोफेसर और संबंधित लेखिका अर्पिता मोंडल ने कहा कि ऊंचाई पर हवा के पैटर्न में इस बदलाव से हीटवेव में गर्मी दोगुनी से भी अधिक हो रही है। यह इस क्षेत्र में रहने वाली बड़ी आबादी के लिए वास्तव में चिंताजनक है। लेखकों ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण हीटवेव तेज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें