Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIGNOU Starts Application Process for Post Graduate Diploma in Criminal Justice

इग्नू के क्रिमिनल जस्टिस पाठ्यक्रम में आवेदन शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्रिमिनल जस्टिस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कोर्स एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच पूरा किया जा सकता है। स्नातक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्रिमिनल जस्टिस (पीजीडीसीजे) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह इग्नू के विधि विद्यालय के तहत संचालित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है जो आपराधिक न्याय प्रणाली में अध्ययन करना चाहते हैं। यह कोर्स केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है। इग्नू से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कोर्स में दाखिला के बाद अभ्यर्थी इसे एक वर्ष से तीन वर्ष की अवधि के बीच पूरा सकता है। इसमें दाखिला के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। इग्नू का कहना है कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, वकील, डॉक्टर, सेना के कर्मचारी के अलावा विशेष एजेंसियों व एनजीओ से जुड़े लोगों के अलावा आपराधिक न्याय प्रणाली और आपराधिक कानूनों को समझने में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। संचालक डॉ. मानसी शर्मा का कहना है कि कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी और नामांकन के लिए अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं या विधि विद्यालय से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें