Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIDBI Bank Increases FD Interest Rates Up to 7 85 for 444 Days to Attract More Deposits

आईडीबीआई बैंक 444 दिन की एफडी पर 7.85 प्रतिशत ब्याज देगा

आईडीबीआई बैंक ने 444 दिनों की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.85% तक बढ़ा दी है। यह वृद्धि सीमित अवधि के लिए की गई है और 30 सितंबर, 2024 तक वैध है। बैंक ने 375 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 7.75% ब्याज दर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 04:15 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। अधिक जमा हासिल करने के लिए आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को 444 दिन की सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर को 7.85 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। यह बढ़ोतरी सीमित अवधि के लिए की गई है। आईडीबीआई बैंक ने बयान में कहा कि अब 444 दिन और 375 दिन की अवधि वाली सावधि जमाओं पर क्रमशः 7.85 प्रतिशत और 7.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा। बैंक ने कहा कि यह वृद्धि 'उत्सव सावधि जमा' को अधिक प्रतिफल चाहने वाले ग्राहकों के लिए और भी अधिक आकर्षक बनाती है।

बयान के मुताबिक, यह प्रस्ताव 30 सितंबर, 2024 तक वैध है। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की किसी भी शाखा के जरिये आसानी से उत्सव सावधि जमा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, आईडीबीआई बैंक उत्सव सावधि जमा योजना के तहत अन्य विशेष अवधि पर प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश जारी रखेगा। इसके तहत 700 दिन की अवधि के लिए 7.70 प्रतिशत की अधिकतम दर से ब्याज दिया जाता है, जबकि 300 दिन की अवधि के लिए यह 7.55 प्रतिशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख