आइसक्रीम वेंडर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
::हि फॉलोअप:: -- गोविंदपुरी इलाके में छह सितंबर को हुई थी घटना -- पिता-पुत्र
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने रविदास मार्ग पर आइसक्रीम वेंडर को गोली मारने वाले दो आरोपियों को आठ सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अरुण उर्फ बाल और विशु उर्फ विश्वजीत ने पुलिस को बताया कि वह पानी बेचने वाले बाप-बेटे को डराने के लिए आए थे। गलती से गोली वेंडर को जा लगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह सितंबर को गोविंदपुरी के रविदास मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। इसमें एक गोली आइसक्रीम वेंडर विजय मोर्या के सिर में लग गई थी। उन्हें गंभीर हालत में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाप-बेटे लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे। इसलिए उन्हें डराने के लिए फायरिंग करने आए थे। उन्होंने पहली गोली तो चला दी, लेकिन दूसरी गोली चलाते समय पिस्तौल का झटका लगने से उसकी नाल नीचे की तरफ हो गई। इसके चलते गोली विजय के सिर में लगी। जांच में पता चला कि आरोपियों ने वारदात से दो दिन पहले भी गोली चलाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।